Ram Mandir को लेकर कांग्रेस की बीजेपी को चुनौती, पूरी फोर्स के साथ जाएंगे राम मंदिर!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Ram Mandir को लेकर कांग्रेस की बीजेपी को चुनौती, पूरी फोर्स के साथ जाएंगे राम मंदिर!

social share
google news

ADVERTISEMENT

राम मंदिर का उद्घाटन अब आस्था के साथ- साथ राजनीति का भी विषय बन गया है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है और उस खास दिन के लिए कई हस्तियों, नेताओं और अभिनेताओं को निमंत्रण दिया गया है. इस फेहरिस्त में कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता भी शामिल थे. हालांकि कांग्रेस के कौन से नेता रामलला के दर्शन करेंगे इस सवाल का कोई जवाब सामने नहीं आया था. पर कुछ दिन पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ से कहा गया कि जो भी नेता रामलला के दर्शन करना चाहे, वो कर सकता है. ये उनकी निजी आस्था का मसला है. हालांकि कौन से नेता रामलला का दर्शन करेंगे, इस सवाल का जवाब भी अब सामने आ गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

The inauguration of Ram temple has now become a matter of faith as well as politics. Ram Lalla’s life is to be consecrated on January 22 and many celebrities, leaders and actors have been invited for that special day. Big leaders of the Congress Party were also included in this list. However, there was no answer to the question of which Congress leader would visit Ram Lalla. But a few days ago, Congress National President Mallikarjun Kharge said that any leader who wants to have darshan of Ram Lalla can do so. This is a matter of his personal faith. However, the answer to the question of which leader will have darshan of Ramlala has also now come to the fore.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT