त्तरकाशी टनल में फंसा बच्चा, वायरल क्यों हो रहा ये पिता?
Child trapped in Tarkashi Tunnel, why is this father going viral
ADVERTISEMENT
Child trapped in Tarkashi Tunnel, why is this father going viral
ADVERTISEMENT
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिशें लगातार जारी हैं. किसी भी वक्त टनल में बीते दो हफ्ते से ज्यादा समय से फंसे 41 मजदूर बाहर निकल सकते है. रेस्क्यू टीमों ने मजदूरों के परिजनों से उनके कपड़े और बैग तैयार रखने को कहा है. मजदूरों को निकालने के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया जाएगा. लेकिन इसी बीच टनल में फंसे एक बेटे का इंतजार करते पिता के साथ की गई ये बातचीत एक बार सुनिए.. देखिए कैसे ये पिता अपने बेटे के लिए तमाम संघर्षों से जूझता उत्तरकाशी में उस टनल के बाहर मौजूद है.. बेटे को वापस पाने की खुशी जो इनके चेहरे पर झलक रही है, वो आपका दिन बना देगी
Efforts are continuing to rescue the laborers trapped in the tunnel in Uttarkashi, Uttarakhand. At any time, 41 laborers trapped in the tunnel for more than two weeks can come out. Rescue teams have asked the relatives of the workers to keep their clothes and bags ready. After evacuating the workers, they will be taken to the hospital. But in the meantime, listen once to this conversation with a father waiting for his son trapped in the tunnel.. See how this father is present outside that tunnel in Uttarkashi, struggling with all the struggles for his son..
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT