Chandauli Viral News: मंत्री जी के सामने आपस में भिड़ गए जिलाध्यक्ष और बीजेपी विधायक, वीडियो वायरल..

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Chandauli Viral News: मंत्री जी के सामने आपस में भिड़ गए जिलाध्यक्ष और बीजेपी विधायक, वीडियो वायरल..

social share
google news

ADVERTISEMENT

ये हैं बीजेपी विधायक रमेश जायसवाल और ये हैं चंदौली से बीजेपी जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, दोनों के बीच भयंकर तूतू मैं मैं हो गई वो भी केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडे के सामने. दरअसल. चंदौली में बीजेपी के कार्यक्रम टिफिन पर चर्चा के दौरान बीजेपी विधायक और बीजेपी जिलाध्यक्ष आपस में भिड़ गए. मुख्य अतिथि के रूप में वहां पर मौजूद चंदौली के सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय पहुंचे थे उनके स्वागत के लिए विधायक रमेश जायसवाल को बुलाया नहीं गया तो वो भड़क गए. इस दौरान विधायक ने पार्टी जिला अध्यक्ष सहित कार्यक्रम के आयोजक, पार्टी के पदाधिकारियों पर जमकर भड़ास निकाली.

This is BJP MLA Ramesh Jaiswal and this is BJP District President Abhimanyu Singh from Chandauli, there was a fierce fight between the two and that too in front of Union Minister Mahendra Nath Pandey. In fact. BJP MLA and BJP District President clashed with each other during the discussion on Tiffin program of BJP in Chandauli. Chandauli’s MP and Union Minister Dr. Mahendranath Pandey, who was present there as the chief guest, was furious when MLA Ramesh Jaiswal was not called to welcome him. During this, the MLA lashed out at the party’s district president, the organizer of the program and the office bearers of the party.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT