महोबा: तमंचे से केक काटकर हीरो बन रहे थे..पुलिस ने ऐसा रगड़ा कि जिंदगी भर रहेगा याद!
Viral News : तमंचे से केक काटकर हीरो बन रहे थे..पुलिस ने ऐसा रगड़ा कि जिंदगी भर रहेगा याद!
ADVERTISEMENT
महोबा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है जहां देसी तमंचे से केक काटकर जन्मदिन मनाया जा रहा है.. और ये दबंग सिर्फ देसी तमंचे से केक ही नहीं काट रहे बल्कि तमंचे की नाल से एक दूसरे को मुंह में केक खिला भी रहे है.. मतलब swag देख रहे हैं आप.. ना कानून का डर.. ना पुलिस का खौफ.. खुलेआम ये लड़के हुंडदंग काट रहे हैं.. श्रीनगर थाना कोतवाली के कस्बे का ये पूरा मामला है जहां रात के समय युवकों ने बर्थडे पार्टी मनाई.. लेकिन ये कोई आम बर्थडे पार्टी नहीं थी.. खुलेआम अवैध तमंचे से केक काटकर सेलिब्रेशन किया गया..