महोबा में ताबड़तोड़ सरेराह चली गोलियां, देखकर पुलिस भी हैरान..
Bullets were fired indiscriminately in Mahoba, even the police were surprised to see it
ADVERTISEMENT
Bullets were fired indiscriminately in Mahoba, even the police were surprised to see it
UP के महोबा मुख्यालय में ताबड़ तोड़ फायरिंग से शहर दहल उठा है । पुलिस से बेखौफ दबंगों ने कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। आपसी रंजिश में फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। दबंगों की करतूत कैमरे में भी कैद हुई है। जिसमें दबंग खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं। इस फायरिंग से लोगों में अफरा तफरी मच गई। आरोप है कि पुराने विवाद में रंजिश के चलते पीड़ित परिवार के दरवाजे पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया गया है। जिससे पीड़ित परिवार दहशत में है।