बसपा सपा को लगा है उम्मीद से ज्यादा तगड़ा झटका, समझिये सियासी मायने
BSP and SP have suffered a bigger blow than expected, understand the political meaning
ADVERTISEMENT
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की ऐसी तस्वीर सामने आएगी… ऐसा तो किसी भी भविष्यवक्ता ने भी नहीं सोचा था… खासतौर पर जी-जान से मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करते रहे अखिलेश यादव ने तो बिल्कुल नहीं सोचा था… कि उनको एक भी सीट पर जीत नहीं मिलेगी… हार के बाद जानकारों ने कहा एमपी में तो अखिलेश यादव की साइकिल पंचर हो गई… लेकिन एक जमाने में यूपी की सीएम रह चुकीं मायावती की पार्टी का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा..