Brijbhushan Singh : प्रियंका गांधी को मिला बृजभूषण सिंह से चैलेंज, क्या करेंगी अब?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

बृजभूषण शरण सिंह इस बार पहलवानों के बजाए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर फायर हो गए उन्हें चुनाव लड़ने की चुनौती दे डाली.

social share
google news

ADVERTISEMENT

कैसरगंज से भाजपा सांसद और पहलवानों की ओर से यौन शोषण का आरोप झेल रहे बृजभूषण शरण सिंह इस बार पहलवानों के बजाए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर फायर हो गए उन्हें चुनाव लड़ने की चुनौती दे डाली. बृजभूषण सिंह ने यहां तक कह डाला कि उनके बाबा की मृत्यु में कांग्रेस की साजिश थी. और तो और राम जन्मभूमि आंदोलन से लेकर खुद के एनकाउंटर पर तमाम आरोप कांग्रेस पर मढ़ दिए लेकिन आखिर बृजभूषण सिंह अचानक प्रियंका गांधी पर क्यों फायर हुए पहले ये जान लीजिए.

दरअसल बुधवार को प्रियंका गांधी ने पहलवानों के मुद्दे को उठाते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि “कानून और नैतिकता कहती है कि महिलाओं के साथ अत्याचार करने वाले आरोपी को उसके पद से हटाया जाए, निष्पक्ष जांच हो, गिरफ्तारी हो और अदालत में उसे सजा दिलवाई जाए। लेकिन भाजपा सरकार में देश का मान बढ़ाने वाली महिला खिलाड़ियों के साथ अत्याचार करने वाले आरोपी को बचाया क्यों जाता है, मामले को दबाया क्यों जाता है, जांच में मामले को रफा-दफा क्यों किया जाता है? पूरी सरकार इस मामले पर मौन क्यों है? आरोपी अभी तक भाजपा में क्यों है और कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

Brij Bhushan Sharan Singh, who is facing allegations of sexual exploitation by BJP MP and wrestlers from Kaiserganj, this time instead of wrestlers fired on Congress National General Secretary Priyanka Gandhi Vadra and challenged her to contest the elections. Brij Bhushan Singh even went so far as to say that there was a conspiracy of the Congress in his father’s death. Moreover, from the Ram Janmabhoomi movement to his own encounter, he put all the allegations on the Congress, but after all why Brij Bhushan Singh suddenly fired on Priyanka Gandhi, first know this.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT