लेटेस्ट न्यूज़

Brijbhushan Sharan Singh : जहां के पहलवानों ने खोला था बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा, वहीं से..

यूपी तक

बृजभूषण ने हरियाणा से चुनाव लड़ने की बात कही. बृजभूषण के अनुसार, हरियाणा के जाट समुदाय के मतदाता चाहते हैं कि वह उनके इलाके से चुनाव लड़ें.

ADVERTISEMENT

बृजभूषण ने हरियाणा से चुनाव लड़ने की बात कही. बृजभूषण के अनुसार, हरियाणा के जाट समुदाय के मतदाता चाहते हैं कि वह उनके इलाके से चुनाव लड़ें.

social share
google news

महिला पहलवानों के गंभीर आरोपों से विवाद में घिरे कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने फिर एक बार दावा किया है कि 2024 का लोकसभा चुनाव वह बीजेपी से लड़ेंगे. यूपी तक से खास बातचीत में उन्होंने दावा किया है कि वह समाजवादी पार्टी समेत किसी अन्य पार्टी में शामिल नहीं होंगे. बकौल बृजभूषण, मैं बीजेपी में था और रहूंगा. उन्होंने आगे कहा कि आखिर चुनाव में उन्हें टिकट क्यों नहीं मिलेगा, उनका गुनहा क्या है.? वहीं, इस खास बातचीत में बृजभूषण ने हरियाणा से चुनाव लड़ने की बात कही. बृजभूषण के अनुसार, हरियाणा के जाट समुदाय के मतदाता चाहते हैं कि वह उनके इलाके से चुनाव लड़ें…

According to Brij Bhushan, I was and will remain in BJP. He further said that why will he not get a ticket in the elections, what is his crime? At the same time, in this special conversation, Brij Bhushan talked about contesting elections from Haryana. According to Brij Bhushan, the voters of Haryana's Jat community want him to contest elections from their area...

    follow whatsapp