BJP Mantri : भाजपा के मंत्री को जब लोगों ने सबके सामने हौंक दिया!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

BJP Mantri : भाजपा के मंत्री को जब लोगों ने सबके सामने हौंक दिया!

social share
google news

ADVERTISEMENT

मामल बिजनौर जिले के नारायणपुर गांव का है. जहां इन दिनों गंगा में आई बाढ़ से लोग परेशान हैं.. बाढ़ का पानी इतना बढ़ गया है कि अब वहां मजूद सैकड़ो साल पुरानी अंबिका मंदिर में पानी भरने का खतरा बढ़ गया है.. मंदिर को बाढ़ के पानी से बचाने के लिए लोगों द्वारा प्लास्टिक के बोरों में रेत भर कर रोकने के लिए लगाया जा कि उसी वक्त वहां पहुंचे बिजनौर जिले के प्रभारी मंत्री और भाजपा नेता कपिल देव मिश्रा ने रेत की बोरी लगाकर इसका शुभारंभ करना चहा.. और नेता जी बोरा लगाने के लिए जा ही रहे थे कि वहां मौजूद लोगों ने हंगामा नारेबाजी करना शुरू कर दी.. और मंत्री चुपचाप इस नजारे को खड़े होकर देखते रहे.. लेकिन लोग ये भूल गए कि नेता जी अकेल थोड़ी आए थे वो तो विधायक पति के साथ आए थे.. और उनके सामने नेता जी को कोई झुका दे ये हो ही नहीं सकता.. और ऐसा हुआ भी जैसे ही लोगों ने कपिल मिश्रा के खिलाफ नारेबाजी शुरू की.. वहीं मजूद विधायक पति मौसम चौधरी ने नारे लगाने वालों को हड़काना शूरू कर दिया..

The matter is of Narayanpur village of Bijnor district. Where people are worried these days due to the flood in the Ganga.. The flood water has increased so much that now the danger of water filling in the hundreds of years old Ambika temple present there has increased.. To save the temple from the flood water, the people Filled with sand in plastic bags to stop it, BJP leader and Minister in charge of Bijnor district Kapil Dev Mishra, who reached there at the same time, wanted to inaugurate it by putting a sandbag.. and the leader was going to put the sack That the people present there started shouting slogans.. and the minister kept watching this scene silently.. but people forgot that the leader had come alone for a while, he had come with the MLA husband.. and in front of him This cannot happen if someone bows down to the leader.. And this happened as soon as people started raising slogans against Kapil Mishra.. On the other hand, the present MLA husband Mausam Chaudhary started thrashing those who raised slogans..

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT