बीजेपी नेताओं ने जता दिया प्रयागराज मामले में आतंकी हाथ का डर?
BJP leaders expressed fear of terrorist’s hand in Prayagraj case?
ADVERTISEMENT
BJP leaders expressed fear of terrorist’s hand in Prayagraj case?
प्रयागराज में बीटेक के एक छात्र ने एक ऐसी घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद से सूबे में हड़कंप मचा हुआ है.. छात्र ने बस में किराए को लेकर हुए विवाद के बाद कंडक्टर पर धारदार चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया. और तो और, इसके बाद उसने अपना एक वीडियो भी बनाया जिसमें वो ये कहता नज़र आ रहा है ये ना समझें कि हुकूमत योगी मोदी की है.. अब इस मामले को लेकर एक तरफ जहां पुलिस तफ्तीश में जुटी है तो वहीं मामले पर राजनीति भी तेज़ हो गई है..