Big Crime Story : दलित लड़की के साथ शोएब ने सौरभ बनकर क्या किया?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से लव जिहाद (Love Jihad) का चौंकाने वाला मामला सामने आया है

social share
google news

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से लव जिहाद (Love Jihad) का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां शोएब नाम का मुस्लिम युवक नाम बदल कर सौरभ बन गया और उसने दलित युवती संग दोस्ती कर ली. आरोप है कि शोएब से सौरभ बने युवक ने दलित लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर फिर उसका रेप करके उसकी अश्लील वीडियो बना ली.

शोएब से सौरभ बने युवक के ऊपर ये भी आरोप है कि उसने पीड़िता दलित युवती को ब्लैकमेल किया और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. तब तक युवती को सिर्फ यही पता था कि वह सौरभ के खेल में फंस चुकी है. वह सौरभ के खेल से बच निकलने की कोशिश कर ही रही थी कि दलित पीड़िता को पता चल गया कि युवक का नाम सौरभ नहीं बल्कि शोएब है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दरअसल ये पूरा मामला राजधानी लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां शोएब नाम का युवक सौरभ बनकर सामने आया और दलित युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया. फिर युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला उसका रेप कर दिया और वीडियो बना लिया.

दलित पीड़िता के मुताबिक, युवक और उसकी मुलाकात लखनऊ के चौक इलाके में 6 साल पहले हुई थी. उसने शोएब खान से सौरभ बनाकर उसके साथ दोस्ती की और फिर उसे प्रेम जाल में फंसाया. पीड़ित युवती ने बताया कि जब नजदीकियां बढ़ी तो उसने सौरभ से कहा कि वह अपने घर वालों को उससे मिलवा दे, जिससे शादी की बात हो सके. मगर वह टालता रहा.

ADVERTISEMENT

One of shocking case of Love Jihad came in front. here an muslim boy named Soyab changed him self into sourabh and became friends with an Dalit girl.It is alleged that Shoaib turned Saurabh trapped a Dalit girl in his love trap and then raped her and made an obscene video of her..There is also an allegation against Shoaib turned Saurabh that he blackmailed the victim Dalit girl and started threatening to make the video viral. Till then the girl only knew that she was trapped in Saurabh’s game. While she was trying to escape from Saurabh’s game, the Dalit victim came to know that the young man’s name was not Saurabh but Shoaib.Actually, this whole matter has come to light from the Mahanagar police station area of ​​the capital Lucknow. Here a young man named Shoaib came forward as Saurabh and trapped the Dalit girl in his love trap. Then the girl found intoxicant in the cold drink, raped her and made a video.According to the Dalit victim, the young man and her had met 6 years ago in the Chowk area of ​​Lucknow. She befriended Shoaib Khan by making him Saurabh and then trapped him in love trap. The victim girl told that as they grew closer, she asked Saurabh to introduce his family members to her, so that marriage could be discussed. But he kept postponing it.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT