आकांक्षा दुबे की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था समर सिंह? जानिए
Akanksha Dubey Case: आकांक्षा दुबे की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था समर सिंह?
ADVERTISEMENT
Akanksha Dubey Case: आकांक्षा दुबे की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था समर सिंह?
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में उसकी मां ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि इस पूरे मामले की जांच कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए. आकांक्षा की मां ने कहा है कि आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही है. इसके अलावा उन्होंने इस मामले के जांच अधिकारी को भी कोर्ट के सामने अपनी केस डायरी के साथ पेश होने की मांग की है. आकांक्षा की मां ने आरोप लगाया है कि इस मामले में अभी तक उनका बयान दर्ज नहीं किया गया है. कोर्ट ने मधु दुबे की याचिका पर सारनाथ थाने से इस केस में स्टेटस रिपोर्ट तलब किया है. इस मामले की अभी तक उनका बयान दर्ज नहीं किया गया है. कोर्ट ने मधु दुबे की याचिका पर सारनाथ थाने से इस केस में स्टेटस रिपोर्ट तलब किया है. इस मामले की अगली सुनवाई अब 10 अप्रैल को होगी. कोर्ट में दायर याचिका में उन्होंने कहा है कि उसकी बेटी आकांक्षा दुबे की मुलाकात लगभग तीन साल पहले समर सिंह सिंह से हुई थी. समर सिंह उर्फ समरजीत सिंह ने बेटी को अपने प्रभाव में लेकर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया और उसका आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.
In the case of the death of Bhojpuri actress Akanksha Dubey, her mother questioned the functioning of the police. Akanksha Dubey’s mother Madhu Dubey has requested the court that the investigation of this entire matter should be done under the supervision of the court. Akanksha’s mother has said that efforts are being made to save the accused. Apart from this, he has also demanded the investigating officer of this case to appear before the court with his case diary. Akanksha’s mother has alleged that her statement has not yet been recorded in this case. On the petition of Madhu Dubey, the court has summoned the status report in this case from Sarnath police station. His statement has not yet been recorded in this case. On the petition of Madhu Dubey, the court has summoned the status report in this case from Sarnath police station. The next hearing of this matter will now be on April 10. In the petition filed in the court, he said that his daughter Akanksha Dubey met Samar Singh Singh about three years ago. Samar Singh alias Samarjit Singh, under his influence, had a physical relationship with the daughter on the pretext of marriage and recorded her objectionable video.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT