Ballia Viral: योगी के ही मंत्री ने ही घोषित कर दिया योगी का उत्तराधिकारी, अखिलेश के साथ तो खेल गए!
Ballia Viral: Yogi’s own minister has declared Yogi’s successor, they have played with Akhilesh
ADVERTISEMENT
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का उत्तराधिकारी कौन होगा, ये वो सवाल है जो नुक्कड़ की चाय की टपरी से लेकर बड़ी बड़ी डिबेट्स का हिस्सा भी रहता है… हालांकि इसका जवाब कम से कम अभी तक तो सही सही नहीं मिल पाया था.. लेकिन यूपी के बलिया में यूपी सरकार के ही एक बड़े मंत्री ने भरे मंच से सैंकड़ों लोगों के सामने सीएम योगी के उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा कर दी है..