लेटेस्ट न्यूज़

Viral: सांसद जी के सामने DM साहब के पैर पर गिरा फरियादी, घिर गए सांसद साहब!

यूपी तक

Viral: सांसद जी के सामने DM साहब के पैर पर गिरा फरियादी, घिर गए सांसद साहब!

ADVERTISEMENT

social share

देखिये! बलिया में न्याय की आस लिए एक व्यक्ति DM साहब के चरणों मे लोट गया। DM साहब के साथ उस वक़्त स्थानीय BJP सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और स्थानीय विधायक तथा मंत्री दयाशंकर सिंह भी थे। मगर, किसी ने उसकी बात पर पल भर को भी ग़ौर नहीं किया। बल्कि मंत्री जी तो हंसते हुए आगे बढ़ गए। व्यक्ति को कुछ दिन पहले दबंगों ने घर में घुसकर चाकू मारा था। जिसके बाद वह कई दिनों तक ट्रामा सेंटर में भर्ती रहा।लोकल SHO के कार्रवाई न करने के कारण उसे यह कदम उठाना पड़ा।