Balia Viral Video: यूपी में सांड जबरदस्त आंतक, दो घंटे पेड़ पर चढ़ा रहा किसान!
Balia Viral Video: उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं का आतंक क्या है वो किसी से छिपा नहीं है..हर
ADVERTISEMENT
Balia Viral Video: उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं का आतंक क्या है वो किसी से छिपा नहीं है..हर
ADVERTISEMENT
Balia Viral Video: उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं का आतंक क्या है वो किसी से छिपा नहीं है..हर दिन कोई न कोई ऐसी खबर सामने आती ही रहती है जब आवारा पशुओं से उत्तर प्रदेश की जनता कोई न कोई परेशानी उठाती ही रहती है..अब बलिया से एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे..यहां एक किसान सांड के डर से 10-15 मिनट नहीं बल्कि पूरे दो घंटे तक पेड़ पर ही चढ़ा बैठा रहा..और इंतजार करता रहा कि किसी तरह सांड उस जगह को छोड़े तो वो जमीन पर पांव रख पाए लेकिन मजाल है कि सांड ने भी अपनी जिद छोड़ी हो..वो भी लगभग 2 घंटे तक वहीं पर डटा खड़ा रहा..जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है..पहले देखिए आप वो वीडियो जिसमें सांड और किसान के बीच में बस एक पेड़ की डाली तक का ही फासला रह गया था..
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT