Baghpat news : आखिर ये लोग मशाल लेकर सीधे सड़क पर क्यों उतर आए ?
Baghpat news : आखिर ये लोग मशाल लेकर सीधे सड़क पर क्यों उतर आए ?
ADVERTISEMENT
Baghpat news : आखिर ये लोग मशाल लेकर सीधे सड़क पर क्यों उतर आए ?
ADVERTISEMENT
Baghpat news : हाथों में मशाल लिए जुलूस निकालने वाले ये लोग भारत के सबसे छोटे समुदायों में से एक जैन समुदाय के लोग हैं। इस प्रोटेस्ट को देख कर आप सोच में पड़ गए होंगे कि हमेशा, अहिंसा परमो धर्म और जीव हत्या को महा पाप मानने वाले ये शांत समुदाय के लोग सड़कों पर क्यों उत्तर आए हैं? दरअसल, 6 जुलाई को जैन मुनि कामकुमार के लापता होने की खबर आई। वे नंदी पर्वत आश्रम के अपने कमरे में नहीं मिले, जबकि उनकी पिच्छिका और कमंडल वहीं थे। 5 जुलाई की रात 10 बजे तक उन्हें कमरे में देखा गया था। जैन संत के आश्रम में नहीं मिलने पर उनके शिष्यों की चिंता बढ़ गई। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद आचार्य कामकुमार नंदी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। संदेह के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने जैन संत की हत्या करना कबूल कर लिया। हत्या कहां की गई और शव को कहां फेंका गया इस बात को लेकर दोनों आरोपी पहले तो पुलिस को गुमराह करते रहे बाद में सब कुछ उगल दिया, इस कांड को 6 लाख रूपीए के लेनदेन के साथ जोड़ा जा रहा है।
Baghpat news: These people, who take out a procession with torches in their hands, belong to the Jain community, one of the smallest communities in India. Seeing this Protest, you must have wondered why the people of this peaceful community, who have always considered non-violence as the supreme religion and killing of animals as a great sin, have come on the streets? Actually, on July 6, the news of Jain Muni Kamkumar’s disappearance came. He was not found in his room at Nandi Parvat Ashram, while his Pichhika and Kamandal were there. He was seen in the room till 10 pm on 5 July. The concern of his disciples increased when the Jain saint was not found in his ashram. Even after a lot of research, no clue was found, after which the chairman of Acharya Kamkumar Nandi Charitable Trust lodged a complaint with the police. On the basis of suspicion, the police detained two people. During interrogation, both confessed to killing the Jain saint. At first both the accused kept on misleading the police about where the murder took place and where the body was thrown, and later spewed out everything, this scandal is being linked with a transaction of Rs 6 lakh.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT