लेटेस्ट न्यूज़

Azamgarh:निरहुआ के इलाके में साइकिल ने BJP को कर दिया धुआं-धुआं!

यूपी तक

Azamgarh:निरहुआ के इलाके में साइकिल ने BJP को कर दिया धुआं-धुआं!

ADVERTISEMENT

social share

सीएम योगी ने बहाया पसीना..तो सांसद ने खूब गाया गाना, लेकिन नहीं इंटरटेन हुई यहां की जनता..निकाय चुनाव में यहां तीसरे इंजन का ब्रेक चलने के पहले ही मानो फेल हो गया..नमस्कार आप देख रहे हैं यूपी तक और आपके साथ मैं हूं..निकाय चुनाव में भले बीजेपी अपनी जीत के बड़े-बडे़ दावे कर रही हो लेकिन कई जिले तमाम कोशिशों के बावजूद बीजेपी के लिए खराब खबर ही लेकर आए..जहां बीजेपी का कोई कार्ड नहीं चला..इनमें से एक है आजमगढ़..जहां लोकसभा उपचुनाव में जब बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश लाल निरहुआ जीते तो कहा गया सपा के गढ़ में बीजेपी ने बड़ी सेंध मारी कर दी है..बीजेपी के दिगग्ज फूले नहीं समा रहे थे..लेकिन करीब 1 साल बाद हुए निकाय चुनाव ने बीजेपी के उन दावों की मानो हवा निकाल दी..यहां निकाय चुनाव के नतीजों ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया..हाल ये रहा कि आज़मगढ़ की 3 नगर पालिका परिषद की सीटों में से किसी पर भी बीजेपी उम्मीदवार नहीं जीता..इसमें 2 पर सपा तो एक पर निर्दलीय उम्मीदवार का कब्जा रहा