अयोध्या: CM योगी बोले- ‘हिंदुओं पर गोली चलाने वाले तब भी गलत थे, आज भी गलत हैं’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार, 4 नवंबर को दीपावली के मौके पर अयोध्या में राम लला के दर्शन किए. राम लला के…

social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार, 4 नवंबर को दीपावली के मौके पर अयोध्या में राम लला के दर्शन किए. राम लला के दर्शन के बाद सीएम योगी ने यूपी तक से खास बातचीत की.

सीएम योगी बोले- ‘देश और दुनिया के लिए दीपावली अयोध्या की देन है’

सीएम योगी ने कहा, “देश और दुनिया को दीपावली जैसा पावन पर्व अयोध्या की देन है. इस त्योहार के प्रति पूरे भारत वर्ष के मन में श्रद्धा है. कल अयोध्या में 12 लाख दीपक जले हैं. राम की पैड़ी में 9 लाख से ज्यादा दीपक जले हैं. जो भीड़ कल उमड़ी थी वो देखने लायक थी, दुनिया ने भी देखा होगा.”

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

योगी बोले- ‘हिंदुओं पर गोली चलाने वाले तब भी गलत थे, आज भी गलत हैं’

“अयोध्या हमारी पावन नगरी है. अयोध्या के लिए जो आंदोलन चला था, वो बड़ा पवित्र आंदोलन था. उस आंदोलन ने इस बात को साबित किया कि हम सही थे. उस समय जो हिंदुओं पर गोली चलाते थे, कारसेवकों पर गोली चलाते थे और इस आंदोलन का विरोध करते थे वे तब भी गलत थे और आज भी गलत हैं.”

योगी आदित्यनाथ, सीएम

ADVERTISEMENT

इसके अलावा सीएम योगी ने कहा,

  • ‘प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में अयोध्या के भौतिक विकास और आध्यात्मिक उन्नयन के लिए जो कार्य चल रहे हैं वो बड़े ही अभिनंदनीय और अभूतपूर्व हैं.’

  • ‘हम आभारी हैं प्रधानमंत्री मोदी जी के, कल कैबिनेट ने डीजल और पेट्रोल से एक्ससाइज में भारी कमी की है. इससे आम नागरिकों को राहत मिलेगी. राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर के डीजल और पेट्रोल के दाम को प्रदेश के अंदर 12 रुपये कम करने का निर्णय लिया है.’

  • ‘आज सुबह मैंने हनुमानगढ़ी और श्री राम जन्मभूमि के दर्शन करने के बाद दीपावली के आयोजन को अंत्योदय परिवार में गिफ्ट देकर के प्रारंभ किया है.’

सीएम योगी का पूरा इंटरव्यू सुनने के लिए ऊपर दिए गए लिंक को क्लिक करें.

सीएम योगी आदित्यनाथ का अखिलेश पर फिर हमला, ‘जिन्नावादियों ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई’

follow whatsapp

ADVERTISEMENT