Atiq Ahmed News: अतीक के हत्यारों को चुप-चाप कहां लेकर जा रही है यूपी पुलिस?
Atiq Ahmed News: अतीक के हत्यारों को चुप-चाप कहां लेकर जा रही है यूपी पुलिस?
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmed News: अतीक के हत्यारों को चुप-चाप कहां लेकर जा रही है यूपी पुलिस?
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के तीनों आऱोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरूण मौर्य की सिर्फ रविवार शाम 5 बजे पुलिस कस्टडी रिमांड थी. पुलिस तीनों आरोपियों को लेकर प्रतापगढ़ जेल पहुंची. लेकिन. जेल से पहले तीनों को रिजर्व पुलिस लाइन में रखा गया था. पुलिस तीनों को पीछे के रास्ते से लेकर प्रतापगढ़ जेल के लिए रवाना हुई. बता दें कि कोर्ट ने आरोपियों को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था जिसका खत्म होते हुए उन्हें प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट कर दिया गया.
atiq ke aropi