Atiq Ahmed: अतीक अहमद के घर से मिली एक डायरी जिसने खोल दिए अतीक के बड़े राज!
Atiq Ahmed: अतीक अहमद के घर से मिली एक डायरी जिसने खोल दिए अतीक के बड़े राज!
ADVERTISEMENT
प्रयागराज पुलिस के हाथ माफिया अतीक अहमद की एक डायरी लगी है. इसमें छोटे, राधे, गॉडमदर जैसे कोडवर्ड लिखे मिले हैं. पुलिस इन कोडवर्ड को डिकोड करने में जुट गई है. इसके साथ ही एक पोस्टर भी मिला है. इस पर अतीक अहमद की तस्वीर बनी हुई है और लिखा है ‘रात कितनी भी काली हो सवेरा जरूर होता है’.