लेटेस्ट न्यूज़

Atiq Ahmad Brother: जेल में अकेले पड़ा अतीक का भाई अशरफ, नहीं आना चाहता है बाहार?

यूपी तक

Atiq Ahmad Brother: जेल में अकेले पड़ा अतीक का भाई अशरफ, नहीं आना चाहता है बाहार?

ADVERTISEMENT

social share

कहते हैं वक़्त अगर अच्छा हो तो दोस्त, रिश्तेदार, अपने कई मिल जाते हैं, लेकिन वक़्त अगर खराब हो तो हर मुश्किल अकेले ही तय करना पड़ता है। वीडियो में जिस पुलिस वैन को आप देख रहे हैं, उसमें कोई और नही अतीक अहमद का भाई अशरफ सवार है। कभी दर्जनों गाड़ियों का काफिला लेकर चलने वाला अशरफ आज अकेले बी सफर कर रहा है। जेल से कोर्ट लाने के दौरान कीच गाड़ियां अशरफ को भले ही फॉलो कर रही थी। लेकिन कोर्ट के फैसले के बाद जैसे ही अशरफ बाइज्जत बड़ी हुआ, उसके साथ बरेली जेल तक जाने वाला भी कोई नही मिला।