Atiq Ahmad News : तो पता चल गया, इस तरफ यूपी ATS ने अतीक के नाबालिग बच्चों को उठाया?
Atiq Ahmad News : तो पता चल गया, इस तरफ यूपी ATS ने अतीक के नाबालिग बच्चों को उठाया?
ADVERTISEMENT
उमेश पाल अपहण के मामले में प्रयागराज MPMLA कोर्ट द्वारा उम्र कैद की सजा सुनाए जाने के एक बार फिर माफिया अतीक अहमद गुजारात के साबरमती जेल में भेज दिया गया है… लेकिन इस बीच अतीक अहमद की बहन आइशा नूरी ने यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है… आइशा नूरी ने यूपी तक से बात करते हुए बताया कि कैसे यूपी एसटीएफ की टीम ने अतीक के दोनो नाबालिक बच्चों उस दौरान उठा लिया जब दोनों का 9वीं कक्षा का पेपर चल रहा था… साथ ये भी कहा कि बिना किसी तरह से उन्हे परेशान किया गया और महिलाओं के साथा खींचतान भी की गई…