देखिए, यूपी में आते ही किस ठसक में दिखा अतीक अहमद?

यूपी तक

अतीक अहमद ने दिखाया अपना रसूख…

ADVERTISEMENT

अतीक अहमद ने दिखाया अपना रसूख…

social share
google news

ये नजारा झांसी के शिवपुरी हाईवे का है. यहां जब पुलिस का काफिला अतीक को पेशाब करने के लिए उतारता है. अतीक अपने टशन के साथ नीचे उतरता दिखाई देता है. जिस माफिया को एक रात पहले मौत का डर सता रहा था, वो माफिया यूपी में पहुंचे ही बेखौफ होता नजर आया. साथ ही मूंछों पर ताव देते हुए वापस पुलिस वैन में बठता नजर आया.

इस पूरे वीडियो को खबर की शुरुआत में लगाए गए वीडियो में देखा जा सकता है. आखिरकार तमाम हो-होल्ले के बीच यूपी पुलिस अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल लेकर आ ही गई. इस पूरी कवायद में करीब 1275 किलोमीटर का सफर 24 घंटे में तय किया गया. इस दौरान कुछ मौके ऐसे आए जब अतीक की वैन रुकी और लोगों की धड़कनें बढ़ने लगीं. एक मौका तो ऐसा भी आया जब वैन से गाय टकरा गई और यह पलटते-पलटते बची.

अतीक की 24 घंटे की इस यात्रा को यहां क्लिक करके देखें.

 

    follow whatsapp