Atik Viral News: जब खुलेआम Atik के बेटे Ali को गोलियां चलवा रहा था Ashraf, फिर ये हो गया..
Atik Viral News: जब खुलेआम Atik के बेटे Ali को गोलियां चलवा रहा था Ashraf, फिर ये हो गया..
ADVERTISEMENT
अतीक के भाई अशरफ और अली के फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है. वीडियो में अशरफ अहमद अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को गोली चलवा रहा है. ये वीडियो 2016 का बताया जा रहा है जब अतीक के साले सबी अहमद की शादी थी. शादी समारोह के दौरान अतीक का भाई अशरफ के हाथ में तमंचा पकड़ाकर फायरिंग करवाता है.. भीड़ में से निकलकर एक बच्चा बाहर आता है जिसे अतीक अहमद का बेटा अली अहमद बताया जा रहा है. वो चाचा अशरफ के पास पहुंचता है फिर अशरफ उसके हाथ में तमंचा पकड़ा देता है. इस दौरान फायरिंग की आवाजें रुक नहीं रही थीं.