Atik Ahmed News: अतीक अहमद का रिश्तेदार बताकर दी धमकी और ठग लिए लाखों रूपए?
Atik Ahmed News: अतीक अहमद का रिश्तेदार बताकर दी धमकी और ठग लिए लाखों रूपए?
ADVERTISEMENT
आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शाहगंज थाना क्षेत्र के रुई मंडी के रहने वाले गौरव सारस्वत का आरोप है कि एक तांत्रिक ने उनसे लगभग साढ़े चार लाख रुपये ठग लिए. बताया जा रहा है कि कारोबारी घाटे से परेशान था, जिसके बाद उसने तांत्रिक से मदद मांगी. तांत्रिक तारीख जाफरी ने कारोबारी से तंत्र-मंत्र के नाम पर लाखों रूपए एंठता रहा. बाद में सवाल करने पर अतीक का रिश्तेदार बताकर जान से मारने की धमकी देने लगा. इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है