Atik Ahmed: हो गया बड़ा खुलासा, ये महिला है अतीक अहमद की ‘मैडम’!
Atik Ahmed: हो गया बड़ा खुलासा, ये महिला है अतीक अहमद की ‘मैडम’!
ADVERTISEMENT
वो कौन है जिसे अतीक अहमद के गुर्गे मैडम कहते हैं. ये सवाल लगातार बना हुआ है. उमेश पाल हत्याकांड में आए दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि हत्याकांड में शामिल आरोपियों के अपने-अपने Code Word थे. दरअसल, पिछले दिनों पुलिस ने अतीक अहमद के पुश्तैनी घर में छापेमारी की और पुलिस ने यहां से एक रजिस्टर बरामद किया. इस रजिस्टर में ‘मैडम’ का जिक्र है. इस रिपोर्ट में देखिए कि वो ‘मैडम’ कौन है?