Ateek Ahmed : अतीक अहमद के लाखों के कुत्ते, सरकारी कर्मचारी बेचकर खा गए ?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Ateek Ahmed : अतीक अहमद के लाखों के कुत्ते, सरकारी कर्मचारी बेचकर खा गए ?

social share
google news

ADVERTISEMENT

Ateek Ahmed : कहते हैं पाप कोई ओर करे और भुगते कोई और। यही हालत आज कल अतीक़ अहमद के कुत्तों का है। माफिया डॉन अतीक अहमद तो मर गया लेकिन उसके कुत्ते आज उसकी किस्मत पर रो रहे हैं। जिन कुत्तों को AC में रहने की आदत थी, तरह तरह के डॉग फ़ूड खाने को मिलता था आज वही अतीक़ के कुत्ते दाल का पानी पी कर जे रहे हैं। ना कोई देखने वाला है और न इलाज करने वाला। यहां तक तो ठीक था, लेकिन अब एक संस्था ने नगर निगम पर यहां तक आरोप लगा दिया है कि निगम के कर्मचारियों ने अतीक़ के कुत्ते को ब्रीडिंग के लिए बेच दिया है एयर कुत्तों की हालत बद से वद्दतर है, बहरहाल अतीक़ के कुत्तों को किसी ऐसे संस्थान को सोंप दिया जाए जो कम से कम उनकी देखरेख कर सके।

इस मांग को लेकर संस्था के लोगों ने नगर निगम में भी गुहार लगाई मगर मामले का कोई सोलुसशन नहीं निकला, बस हंगामा मचा। हालांकि कैमेरा पर बिना आए नगर निगम के अधिकारियों ने कुत्ते को बेचने के आरोपों को खारिज कर दिया है। लेकिन संस्था का कहना है कि इस मामले में एक्शन होना ही चाहिए।

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

Ateek Ahmed: It is said that someone else commits the sin and someone else suffers. This is the condition of Atiq Ahmed’s dogs these days. Mafia don Atiq Ahmed is dead but his dogs are crying for his fate today. The dogs who had the habit of living in AC, used to get to eat different types of dog food, today the same dogs of Ateeq are eating dal water. There is no one to see and no one to cure. Till now it was fine, but now an organization has even accused the municipal corporation that the employees of the corporation have sold Ateeq’s dog for breeding. Regarding this demand, the people of the organization appealed to the Municipal Corporation as well, but there was no solution to the matter, there was only ruckus. However, without coming on camera, the municipal officials have dismissed the allegations of selling the dog. But the organization says that action must be taken in this matter.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT