Atique Ahmed : अतीक के भाई अशरफ को सता रहा डर..कहीं हो न जाए मुन्ना बजरंगी वाला कांड!
Atique Ahmed : अतीक के भाई अशरफ को सता रहा डर..कहीं हो न जाए मुन्ना बजरंगी वाला कांड!
ADVERTISEMENT
कभी अपने हनक से लखनऊ तक हिला देने वाला अतीक अहमद का भाई अशरफ अब डर के साए में जी रहा है। कभी बरेली जेल के अंदर बैठ कर पीलीभीत से अपना मनपसंद चिकन बिरयानी मंगवा कर खाने वाला अशरफ अब जेल की रोटी चबा चबा कर खा रहा है। सूत्रों की माने तो अशरफ को लगता है कि यूपी पुलिस गाड़ी पलटने के मूड में आ गई है।