Ashish Patel : शादी सालगिरह वाले दिन अनुप्रिया ने ये सोचा नहीं होगा?
प्रयागराज से मिर्जापुर जाते समय यूपी के कैबिनेट मंत्री और अपना दल अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के पति का रास्ते में एक्सीडेंट हो गया
ADVERTISEMENT
प्रयागराज से मिर्जापुर जाते समय यूपी के कैबिनेट मंत्री और अपना दल अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के पति का रास्ते में एक्सीडेंट हो गया
ADVERTISEMENT
प्रयागराज से मिर्जापुर जाते समय यूपी के कैबिनेट मंत्री और अपना दल अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के पति का रास्ते में एक्सीडेंट हो गया. जानकारी के मुताबिक गाड़ी के एयर बैग नहीं खुले जिस कारण आशीष पटेल को चोटें भी आई.
लेकिन इस एक्सीडेंट की खबर के इतर आज ही के दिन एक खबर और थी जो अनुप्रिया और आशीष पटेल के लिए खास थी. दरअसल आज 27 सितंबर को ही अनुप्रिया पटेल और आशीष पटेल की शादी को 14 साल पूरे हुए. इस बात की जानकारी खुद केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने ट्वीटर के माध्यम से सुबह दी थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अनुप्रिया ने ट्वीट करते हुए अपने पति आशीष पटेल के लिए लिखा था कि “वक़्त गुज़रते,वक़्त नहीं लगता! चुटकी बजाते 14 साल गुज़र गए ।एक-दूसरे का हाथ थामते वक़्त जीवन की अलग कल्पना मन में थी। क्या पता था ज़िंदगी हमारे सपनों में कुछ अलग रंग भर देगी। जीवन के टेढ़े-मेढ़े रास्तों पर चलते हुए हम दोनों ने कुछ खोया, कुछ पाया। सोच रही हूँ-ये कहॉं आ गये हम, यूँही साथ-साथ चलते.. सच है,जीवन के रंगमंच पर,हम सब महज़ किरदार है।“
While going from Prayagraj to Mirzapur, UP Cabinet Minister and Apna Dal President Anupriya Patel’s husband met with an accident on the way. According to the information, the air bags of the vehicle did not open due to which Ashish Patel got injured.But apart from the news of this accident, there was another news today which was special for Anupriya and Ashish Patel. In fact, today on 27th September, Anupriya Patel and Ashish Patel completed 14 years of marriage. Union Minister Anupriya Patel herself gave this information through Twitter in the morning.
ADVERTISEMENT
While tweeting, Anupriya had written for her husband Ashish Patel that “Time passes, time does not seem! 14 years passed in a pinch. While holding each other’s hands, we had a different idea of life in our minds. Who knew that life would fill our dreams with different colors. While walking on the crooked paths of life, we both lost something and gained something. I am wondering – where have we come, walking together like this… It is true, on the stage of life, we are all just characters
ADVERTISEMENT