Anis Encounter : इसी गन्ने के खेत से हमला बोल रहा था अनीस, पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले की खबर तो आपको याद ही होगी.. आज उसी मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है.

social share
google news

सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले की खबर तो आपको याद ही होगी..जिसमें महिला सिपाही को बुरी हालत में ट्रेन की सीट के नीचे छोड़ दिया गया था.. आज उसी मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. जी हां, अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, अयोध्या के पूरा कलंदर में मुख्य आरोपी अनीस को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. इतना ही नहीं पुलिस और अनीस की मुठभेड़ में सीओ घायल हो गए हैं. बता दें कि पुलिस की अनीस के दो साथियों के साथ मुठभेड़ इनायतनगर में हुई है. मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए हैं. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. मारे गए बदमाश अनीस के इन दो साथियों का नाम आजाद और विशंभर दयाल उर्फ लल्लू हैं

You must remember the news of the fatal attack on a woman constable in Saryu Express, in which the woman constable was left in a bad condition under the train seat. Today, the main accused in the same case has been killed by the police in an encounter. Yes, according to the information received so far, the main accused Anees has been killed by the police in an encounter in Pura Kalandar, Ayodhya. Not only this, the CO has been injured in the encounter between police and Anees. Let us tell you that the police had an encounter with two associates of Anees in Inayatnagar.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT