Loksabha Election 2024 : अमेठी में चल रही गिफ्ट की राजनीति..आखिर चल क्या रहा है?
राहुल गांधी ने चुनाव में हारने के बाद अमेठी से दूरी तो बना ली थी.. लेकिन अब तस्वीरें अमेठी से सामने आ रही हैं इस बात का संकेत दे रही हैं कि अमेठी सीट में एक बार फिर सियासी रोमांच को दोहरा सकती है
ADVERTISEMENT
राहुल गांधी ने चुनाव में हारने के बाद अमेठी से दूरी तो बना ली थी.. लेकिन अब तस्वीरें अमेठी से सामने आ रही हैं इस बात का संकेत दे रही हैं कि अमेठी सीट में एक बार फिर सियासी रोमांच को दोहरा सकती है
ADVERTISEMENT
अमेठी लोकसभा सीट पर साल 2019 का चुनाव काफी दिलचस्प रहा.. राहुल गांधी ने इस चुनाव में हारने के बाद अमेठी से दूरी तो बना ली थी.. लेकिन अब कुछ ऐसी तस्वीरें अमेठी से सामने आ रही हैं इस बात का संकेत दे रही हैं कि अमेठी सीट में एक बार फिर सियासी रोमांच को दोहरा सकती है… दरअसल दीपावली के मौके पर सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी की महिलाओं के लिए दीपावली का उपहार भिजवाया था, इस बात को लेकर कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की आलोचना की गई थी कि अमेठी की जनता से दीपावली के उपहार के बदले वोटों की मांग की जा रही है.. लेकिन उसके बाद ही कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आईं जहां कांग्रेस ने भी अपने कार्यकर्ताओं के लिए अपनापन दिखाते हुए दीपावली के उपहार भेजे.. अब इन उपहारों की राजनीति के चलते कई तरह के कयास लगने शुरु हो गए हैं..
On the occasion of Diwali, MP Smriti Irani had sent Diwali gifts to the women of Amethi, the official Twitter handle of Congress was criticized for demanding votes from the people of Amethi in exchange of Diwali gifts. It is going.. But after that, some such pictures also came out where Congress also sent Diwali gifts to its workers showing their affection.. Now due to the politics of these gifts, many kinds of speculations have started.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT