Aligarh Viral News : जब अधिकारी को ही कूड़े में दे डाला भीड़ में ही धक्का !

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Aligarh Viral News : जब अधिकारी को ही कूड़े में दे डाला भीड़ में ही धक्का !

social share
google news

ADVERTISEMENT

Aligarh Viral News : बड़े बड़े वैज्ञानिकों ने सही ही कहा था कि अगर अगला विश्व युद्ध होगा तो वो पानी के लिए होगा… लेकिन वे ये बताना भूल गए कि वो विश्वयुद्ध अलीगढ़ में ऐसा होगा कि कहीं अधिकारियों के कपड़े फट जाएंगे तो कहीं भाजपा की महिला पार्षद से छेड़छाड़ हो जाएगी…जी हां ये तस्वीरें हैं अलीगढ़ की जहां पर कई क्षेत्र जलमग्न है लेकिन कई जगहों पर अधिकारियों की बेपरवाही साफ साफ दिखाई दे रही है. हुआ यूं कि बुधवार को धनीपुर मंडी इलाके के एटा चुंगी पर जलभराव की समस्या को देखने कुछ अधिकारी जिसमे जीएम जलकल अनवर ख्वाजा मौके पर पहुंचे. इस दौरान वहां उनकी इलाके की पार्षद स्नेहा बघेल से पहले तो उनकी नोकझोंक हुई जो बाद में हाथापाई में बदल गई। आरोप है कि सभासद व उनके साथ के लोगों ने जीएम जल कल अनवर ख्वाजा से मारपीट की। धक्का देकर उनको जमीन पर गिरा दिया। उनके कपड़े भी फाड़ दिए।

Aligarh Viral News: Big scientists had rightly said that if there will be a next world war, it will be for water… but they forgot to tell that that world war will happen in Aligarh in such a way that somewhere the clothes of the officers will be torn and somewhere BJP That the woman councilor will be molested… Yes, these are the pictures of Aligarh where many areas are under water but in many places the indifference of the officers is clearly visible. It so happened that on Wednesday some officers including GM Jalkal Anwar Khwaja reached the spot to see the problem of waterlogging at Etah Chungi in Dhanipur Mandi area. During this, there was a scuffle with the councilor of his area, Sneha Baghel, which later turned into a scuffle. It is alleged that the member and the people accompanying him beat up GM Jal Kal Anwar Khwaja. Pushed them down on the ground. Torn their clothes too.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT