मायावती पर बड़ी बात कह गए अखिलेश यादव, क्या बंद हो गए गठबंधन के दरवाज़े
Akhilesh Yadav said a big thing on Mayawati, are the doors of alliance closed?
ADVERTISEMENT
Akhilesh Yadav said a big thing on Mayawati, are the doors of alliance closed?
2024 के चुनाव का बिगुल बज चुका है.. हर दल, हर पार्टी, हर नेता इस चुनाव के लिए कमर कसकर तैयार हो चुका है. ऐसे में यूपी में भी सुगबुगाहट तेज़ हो गई है. बीजेपी को हराने के लिए इंडिया अलायंस के घटक दलों की तैयारी तेज़ है. लेकिन यहां मायावती एक ऐसा फैक्टर हैं जो दोनों ही दलों के लिए बड़ा सवाल बनी हुई हैं. मायावती की पार्टी बसपा इंडिया अलायंस में शामिल नहीं है. कांग्रेस के कुछ नेता और मायावती के समर्थक ये चाहते हैं कि बसपा इंडिया अलायंस का हिस्सा हो.. लेकिन मायावती का क्या फैसला होगा इसको लेकर स्थिति साफ नहीं