Akhilesh Yadav : अखिलेश यादव दीवार फांदकर चले तो गए लेकिन ऐसा भड़के कि..
अखिलेश माने नहीं और सीधा बंद दरवाजा फांद कर अंदर चल गए और मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया..लेकिन अखिलेश अंदर पहुंचते ही भड़क गए..
ADVERTISEMENT
अखिलेश माने नहीं और सीधा बंद दरवाजा फांद कर अंदर चल गए और मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया..लेकिन अखिलेश अंदर पहुंचते ही भड़क गए..
ADVERTISEMENT
अक्सर अखिलेश यादव के ऊपर एक आरोप लगा करता था कि अखिलेश ऐसी में बैठकर उत्तर प्रदेश की राजनीति करते हैं लेकिन इस वक्त अखिलेश का अंदाज जुदा है.. वो सड़कों पर तो उतर ही रहे हैं..दीवारें भी फांदे डाल रहे हैं..
अखिलेश यादव की एक ऐसी ही तस्वीर इस वक्त यूपी की राजनीति को गर्माए हुए हैं. दरअसल, मौका था समाजवादी चिंतक जयप्रकाश नारायण की जंयती का. अखिलेश यादव सुबह सबरे अपने कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशल सेंटर पहुंच गए. लेकिन वहां पुलिस ने अनुमित का हवाला दिया और अखिलेश यादव को रोक दिया. इसके बाद अखिलेश माने नहीं और सीधा बंद दरवाजा फांद कर अंदर चल गए और मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया..लेकिन अखिलेश अंदर पहुंचते ही भड़क गए..
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
Akhilesh Yadav reached Jaiprakash Narayan International Center in Lucknow with his workers early in the morning. But there the police cited permission and stopped Akhilesh Yadav. After this, Akhilesh did not agree and went inside after jumping the closed door and also garlanded the statue..but Akhilesh got angry as soon as he reached inside..
ADVERTISEMENT