जब अखिलेश यादव ने PM मोदी की मां हीराबेन को श्रद्धांजलि देते हुए कही इमोशनल करने वाली बात
Akhilesh Yadav pays tribute to Hiraben Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार को तड़के अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया.…
ADVERTISEMENT
Akhilesh Yadav pays tribute to Hiraben Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार को तड़के अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया.…
Akhilesh Yadav pays tribute to Hiraben Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार को तड़के अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह अहमदाबाद के ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था. पीएम मोदी की मां के निधन के बाद देशभर से श्रद्धांजलि सामने आ रही हैं. सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के दिग्गज नेता अपनी भावनाएं व्यक्त कर रही हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की इमोशनल श्रद्धांजलि की भी खूब चर्चा हो रही है.
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘पीएम मोदी की मां के निधन के बाद हमने आप सबकी तरफ से श्रद्धांजलि दी है. मां सबसे बड़ा धन होती है. मां से बड़ा धन कोई नहीं. मां ही हमें जीवन देती है. मां के नहीं रहने के बाद जब दुख आता है, तो वह हमारा-आपका सबका दुख बराबर है. इसलिए हम आप सबकी तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं.’
फर्रुखाबाद के एक कार्यक्रम में भी अखिलेश यादव ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मां पहली टीचर होती है. आज हम सब यहां जो खड़े हैं अपनी अपनी माताओं की वजह से खड़े हैं.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि हीराबेन गांधीनगर के बाहरी इलाके में स्थित रायसन में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं. मां के निधन के बाद श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शुक्रवार को पीएम मोदी ने कहा कि ‘‘मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.’’ पीएम मोदी ने ही मां हीराबेन को मुखाग्नि भी दी है.
ADVERTISEMENT