Akhilesh Yadav ने बीजेपी पर वार करते करते कांग्रेस को लपेट लिया, मान ली अपनी गलती?
Akhilesh Yadav attacked Congress while attacking BJP, accepted his mistake
ADVERTISEMENT
किसी ने क्या खूब कहा है कि सियासत में दोस्ती और दुश्मनी, दोनों सहूलियत को देखते हुए की जाती है। अब एक बार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को ही देख लीजिए, आज से महज कुछ महीने पहले अखिलेश यादव कांग्रेस के साथ मिल कर बीजेपी को सत्ता से बाहर फेंकने की बात कर रहे थे। लेकिन आज वही अखिलेश यादव लोगों को आगाह कर रहे हैं कि कांग्रेस चालक पार्टी है ..