Akhilesh On Swami Prasad: तो आखिरकार अखिलेश ने तोड़ ही दी स्वामी प्रसाद पर चुप्पी, कही ये बात
Akhilesh On Swami Prasad: So finally Akhilesh broke his silence on Swami Prasad, said this
ADVERTISEMENT
Akhilesh On Swami Prasad: So finally Akhilesh broke his silence on Swami Prasad, said this
स्वामी प्रसाद मौर्या जो अक्सर ही अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं..और इस बार मौका था दिवाली का जहां उन्होनें माता लक्ष्मी पर विवादित टिप्पणी की जिसको लेकर सियासी गलियारों से सड़कों तक..बवाल मचा हुआ है..स्वामी प्रसाद के बयान की चारों तरफ निंदा हो रही है..वहीं इसी बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान को लेकर जब सपा प्रमुख से सवाल किया गया तो वो बात टालने के मूड में नजर आए..