Akhilesh Got Emotional: जब नेताजी को याद कर ‘बेटे’ अखिलेश यादव हो गए भावुक, लिखा…
Akhilesh Got Emotional: जब नेताजी को याद कर ‘बेटे’ अखिलेश यादव हो गए भावुक, लिखा…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म विभूषण (मरणोपरांत) से सम्मानित किया. ये पुरस्कार ‘नेताजी’ के बेटे और सपा चीफ अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति भवन में ग्रहण किया. इस दौरान अखिलेश के साथ उनकी पत्नी और मैनपुरी सांसद डिंपल भी मौजूद रहीं. वहीं अखिलेश पिता को पद्म विभूषण मिलने के बाद काफी ज्यादा भावुक हो गए हैं.. ऐसा लग रहा है कि जब से उन्होनें अपने पिता के नाम पर ये सम्मान लिया है तब से ही उनके जहन में अपने पिता की तमाम यादें मानों गूंज रही हों..इसी बानगी उनके ट्वीट में देखने को मिली. अखिलेश के एक ट्वीट से साफ हो गया कि वो अपने पिता को कितना ज्यादा याद कर रहे हैं.. अखिलेश ने एक फोटो ट्वीट की जिसमें मुलायम सिंह यादव के गुरू रहे उदय प्रताप सिंह नजर आ रहे हैं.