Akanksha Dubey : आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम में उनके पेट में मिला भूरा पदार्थ..क्या खुल गया मौत का राज़?
Akanksha Dubey : आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम में उनके पेट में मिला भूरा पदार्थ..क्या खुल गया मौत का राज़?
ADVERTISEMENT
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने पर हड़कंप मच गया है. एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि ‘घटना के बाद होटल मैनेजर का दावा था कि आकांक्षा ड्रिंक करके लड़खड़ाते हुए आई थी. लेकिन उसके पेट में तो कुछ मिला ही नहीं, सिर्फ भूरे रंग का कुछ पदार्थ मिला है, वह क्या है, इसके बारे में प्रशासन बताए.’मां मधु दुबे का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है और इसमें होटल मैनेजर भी शामिल है. मैनेजर ने आरोपियों को पहले से ही कमरे में बैठा रखा था.मधु दुबे ने ये भी कहा कि ‘पुलिस आरोपी समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है तो उनके घरों को सील करे.’