Agra Satsang Viral: पुलिसवालों ने महिला को बुरी तरह पीटा तो जयंत चौधरी का फूटा गुस्सा!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Agra Satsang Viral: पुलिसवालों ने महिला को बुरी तरह पीटा तो जयंत चौधरी का फूटा गुस्सा!

social share
google news

ADVERTISEMENT

ये तस्वीरें हैं आगरा के दयालबाग क्षेत्र की जहां पर कब्जा छुड़ाने के लिए पुलिस प्रशासन दल बल के साथ पहुंचा हुआ था. वहीं दूसरी तरफ दयालबाग में राधास्वामी के सत्संगियों की तरफ से भी जवाबी तैयारी चाक चौबंद थी. बता दें कि राधास्वामी सत्संग सभा द्वारा दयालबाग क्षेत्र के मौजा जगनपुर और खासपुर में 10 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को हटाने को लेकर दिया गया समय शुक्रवार को खत्म हुआ तो पुलिस फोर्स कब्जा की गई जमीन को खाली कराने के लिए पहुंची इस दौरान सत्संगियों ने टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस दौरान कई अधिकारी घायल हुए हैं

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

These are pictures of Dayalbagh area of ​​Agra where the police administration team had reached with force to free the encroachment. On the other hand, counter preparations were also underway from the satsangis of Radhaswami in Dayalbagh. Let us tell you that when the time given by Radhaswami Satsang Sabha to remove the encroachment on 10 hectares of government land in Mauza Jaganpur and Khaspur of Dayalbagh area ended on Friday, the police force arrived to vacate the encroached land. During this time, the Satsangis Started throwing stones at the team.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT