Atik Ahmed और Ashraf की मौत के बाद दोनों की पत्नियां आमने-सामने, आपस में भिड़ीं शाइस्ता और जैनब?
Atik Ahmed और Ashraf की मौत के बाद दोनों की पत्नियां आमने-सामने, आपस में भिड़ीं शाइस्ता और जैनब?
ADVERTISEMENT
माफिया अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ की हत्या को काफी समय बीत चुका है. अतीक का पूरा का पूरा साम्राज्य बिखर गया है. अतीक का परिवार भी पूरी तरह से टूट गया है. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पिछले काफी समय से पुलिस और एनआईए की पकड़ से फरार चल रही है तो वहीं अशरफ की पत्नी जैनब भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रही है. इसी बीच अब खबर आ रही है कि अतीक की मौत के बाद उसके परिवार में भी फूट पड़ गई है. हालत ये है कि परिवार में 2 गुट बन गए हैं और वह आमने-सामने आ गए