गोरखपुर यूनिवर्सिटी में ABVP के छात्रों की गुंडई! रजिस्ट्रर के साथ हुई मारपीट तो कुलपति…
Gorakhpur University ABVP Viral : दारोगा और रजिस्ट्रर के साथ हुई मारपीट तो कुलपति के साथ खींचतान, पुलिस किया लाठीचार्ज!
ADVERTISEMENT
Gorakhpur University ABVP Viral : दारोगा और रजिस्ट्रर के साथ हुई मारपीट तो कुलपति के साथ खींचतान, पुलिस किया लाठीचार्ज!
ADVERTISEMENT
Gorakhpur News: ये हैरान कर देने वाली तस्वीर गोरखपुर विश्वविद्यालय की है. वही गोरखपुर जो सीएम योगी का अपना गढ़ है. आरोप है कि सीएम योगी के गढ़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी ABVP से जुड़े स्टूडेंट्स ने ना केवल दारोगा पर हाथ उठाया बल्कि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार यानी कुलसचिव को गिरा कर मारा, फिर विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ भी खींचतान की.
दरअसल, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गेट के बाहर पिछले कई दिनों से ABVP के छात्र फीस वृद्धि का विरोध और अपनी कई विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. मगर शुक्रवार यानी 21 जुलाई को गुरू शिष्य की गरिमा को उस समय कलंकित कर दिया गया, जब कुलपति और कुलसचिव अपनी सुरक्षा के साथ उस दरवाजे से निकल रहे थे. इस दौरान ABVP की भीड़ उनपर टूट पड़ी. कुलपति पर धावा बोलने वाले स्टूडेंट्स को दारोगा दूर कर रहे थे, लेकिन स्टूडेंट्स की भीड़ ने उन्हें भी लपेट लिया.
(खबर की अधिकारी जानकारी हासिल करने के लिए ऊपर शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करें)
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT