Abdullah Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आज़म को रामपुर की जेल से निकालकर हरदोई जेल में शिफ्ट किया गया. जैसे ही इसकी जानकारी सपा के नेताओं को लगा, तो वो सीधे जेल पहुंच गए और अंदर जाने की कोशिश करने लगे. लेकिन पुलिस वालों ने उन्होंने अधिकारियों से परिमशन लागे को कहा. सपा के कार्यकर्ता लंबे समय तक फोन लगाते रहे. लेकिन उनका काम नहीं बन पाया. जेल के बाहर तैनात सिपाई ने सपाइयों को नियम भी बताते नज़र आए. सपा के जिलाध्यक्ष वीरे यादव इस बात का आरोप भी लगाते नज़र आए कि उन्होंने अब्दुल्ला आज़म के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी नहीं दी गई.