वाराणसी: आज भारत-पाकिस्तान के बीच मैच, टीम इंडिया की जीत के लिए किया गया पूजा-पाठ

ब्रिजेश कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

T20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना है. लिहाजा भारत की जीत के लिए पूरे देश में दुआओं का सिलसिला जारी है. वहीं धार्मिक नगरी वाराणसी में भी लोगों ने टीम इंडिया की जीत के लिए बाबा विश्वनाथ से कामना की.

वाराणसी के प्रह्लाद घाट स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर में युवाओं द्वारा भगवान शिव का जप करके भारत की जीत के लिए प्रार्थना की गई. इस दौरान भारी संख्या में युवा हाथों में तख्ती और बैट-बॉल लिए टीम इंडिया की जीत की कामना किए.

गौरतलब है कि आज ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न ग्राउंड में T20 वर्ल्ड कप में इंडिया-पाकिस्तान का पहला मैच है, जिसको लेकर पूरे देश में काफी उत्साह है.

क्रिकेट प्रेमी विकास तिवारी ने बताया कि आज भारत-पाकिस्तान का मैच है. टीम इंडिया की जीत के लिए हम लोग ने यहां मन्दिर पर पूजा-पाठ किया है. बाबा विश्वनाथ से हमने प्रार्थना की है कि टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन कर जीत सुनिश्चित करे.

क्रिकेट प्रेमी आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि आज टीम इंडिया की बैटिंग धुंआधार चलेगी. मेरा फेवरेट सूर्यकुमार यादव है, जो आज शतक मरेगा ही और टीम इंडिया को जीत दिलाएगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एक अन्य क्रिकेट प्रेमी अवधेश ने बताया कि भारत की जीत के लिए आज पूजा-पाठ किया गया है. पूरी उम्मीद है कि टीम इंडिया जीतेगी और पाकिस्तान को ऐसा झटका लगेगा कि वो याद रखेगा.

वाराणसी: मुश्किल में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, कोर्ट ने दिया संपत्ति कुर्की का आदेश

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT