COVID के बढ़ते मामलों के बीच यूपी सरकार का फैसला, 23 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि 23 जनवरी तक प्रदेश में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. बता…
ADVERTISEMENT
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि 23 जनवरी तक प्रदेश में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. बता दें कि इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि सभी शिक्षण संस्थानों में 16 जनवरी तक भौतिक रूप से पठन-पाठन स्थगित रखा जाए और केवल ऑनलाइन मोड में पढ़ाई हो.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार, 16 जनवरी को लखनऊ स्थित केजीएमयू में जाकर वहां पर कोविड के मद्देनजर स्वास्थ्य सेवओं का निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम योगी ने प्रेस वार्ता भी की.
सीएम योगी ने कहा,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
“कोविड-19 का जो नया वैरिएंट ओमीक्रॉन के रूप में आया है, वो सेकेंड वेव की तुलना में काफी कमजोर है, इसलिए राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू के अलावा सामान्य जन-जीवन को चलने दिया है. सतर्कता और सावधानी की जरूरत है. बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को हर हाल में इस बीमारी से बचाना होगा.”
योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने बताया, “इस समय यूपी में कोरोना के 1 लाख 3 हजार एक्टिव केस हैं, जिनमें से 1 लाख 1 हजार से ज्यादा होम आइसोलेशन में हैं. पूरे प्रदेश में 1 परसेंट से कम लोग अस्पताल में हैं. लखनऊ में नए 2,300 पॉजिटिव केस आए हैं. लखनऊ में फिलहाल 16,300 एक्टिव केस हैं.”
ADVERTISEMENT
इसके अलावा सीएम योगी ने कहा,
-
“विगत वर्ष अगस्त-सितंबर माह में ही तीसरी लहर की आशंका विशेषज्ञों द्वारा व्यक्त की गई थी, लेकिन उसे बेहतर कोरोना प्रबंधन के माध्यम से निर्मूल साबित कर दिया गया.”
“विशेषज्ञों ने भी माना है कि कोरोना से लड़ने में भारतीय वैक्सीन प्रभावी है. आदरणीय PM नरेंद्र मोदी जी ने एक वर्ष पूर्व आज ही के दिन कोविड टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया था.”
ADVERTISEMENT
“प्रदेश में 22 करोड़ 87 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं.”
विधानसभा चुनाव: EC ने की COVID स्थिति की समीक्षा, उम्मीदवारों के चुनावी खर्च की सीमा बढ़ी
ADVERTISEMENT