यूपी को कोविड-19 प्रभावित राज्य घोषित किया गया, महीनों बाद मिले संक्रमण के कई मामले
उत्तर प्रदेश को कोविड-19 प्रभावित राज्य घोषित किया गया है. राज्यपाल के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी एक पत्र के माध्यम से इसकी…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश को कोविड-19 प्रभावित राज्य घोषित किया गया है. राज्यपाल के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी एक पत्र के माध्यम से इसकी घोषणा की गई है. पत्र के मुताबिक यूपी को 31 मार्च 2022 प्रदेश तक कोविड-19 प्रभावित राज्य घोषित किया गया है.
जारी पत्र के मुताबिक, ‘उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अधिनियम, 2020 (उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या 17 सन 2020) की धारा 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करके राज्यपाल, यह घोषित करते हुए उद्घोषणा जारी करती हैं कि संपूर्ण उत्तर प्रदेश राज्य कोविड-19 से प्रभावित है. यह उद्घोषणा दिनांक 31 मार्च, 2022 तक या कोई अग्रतर आदेश जारी किए जाने तक, जो भी पहले हो, के लिए प्रवृत्त रहेगी.’
महीनों बाद मिले संक्रमण के कई मामले
उधर, यूपी में कई महीनों बाद मंगलवार, 28 दिसंबर को कोविड-19 संक्रमण के कई नए मामले देखने को मिले हैं. उत्तर प्रदेश में 1 दिन में कोविड-19 के 80 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. दूसरी लहर के बाद यह एक दिन में यूपी में नए संक्रमण पाए जाने का सर्वाधिक मामला है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि यूपी में अब विधानसभा चुनावों में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. राजनीतिक दलों की रैलियों में कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल के पालन नहीं किए जाने के ढेरों मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में एक बार फिर आशंका जताई जा रही है कि देश को कोविड-19 की तीसरी लहर झेलनी पड़ सकती है.
ADVERTISEMENT