UP बोर्ड पेपर लीक: बड़ा खुलासा, टैंपर प्रूफ पैकेट से कैसे निकला पर्चा, साजिश किसकी? जानें

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ और बलिया पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है.

जानकारी के मुताबिक, बलिया जिले से ही 12 वीं की इंग्लिश का पेपर लीक हुआ था. जिले में भीमपुरा थाना क्षेत्र के महाराजा देवी इंटर कॉलेज से पेपर लीक हुआ था. दो स्कूल के मैनेजर, एक टीचर और 3 स्टाफ ने मिलकर टैंपर प्रूफ पैकेट को खोलकर पेपर लीक किया था.

बेहद शातिर ढंग से किया गया था पेपर लीक

टैंपर प्रूफ पैकेट पर लगी स्कूल और विषय के नाम की पर्ची को बेहद शातिर ढंग से हटाया गया था. टैंपर प्रूफ पैकेट को काटकर इंग्लिश का पेपर निकाला गया था. इसके बाद फोटो खींचकर उसे वापस पैकेट में डाला दिया गया था. साथ ही दोबारा स्कूल के नाम और विषय की पर्ची भी चिपका दी गई थी.

शुरुआती जांच में डीएम और एसपी को सारे पैकेट चिपके हुए मिले थे. यूपी एसटीएफ की टीम ने दोबारा खुलवाया तो इंग्लिश के पेपर का परीक्षा केंद्रों पर गया एक पैकेट खुला मिला तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ.

बलिया में अब तक 30 लोग गिरफ्तार

पेपर लीक मामले में बलिया पुलिस ने शुक्रवार को 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की है. इससे पूर्व बलिया की थाना नगरा द्वारा 15 आरोपी और थाना सिकंदरपुर द्वारा 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था. अब तक थाना नगरा द्वारा कुल 21 और थाना सिकंदरपुर द्वारा कुल 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पेपर लीक के बाद 24 जिलों में रद्द हुई थी परीक्षा

बता दें कि 12वीं कक्षा का बुधवार, 30 मार्च को 2 बजे होने वाला अंग्रेजी का पेपर प्रदेश के 24 जिलों में लीक हो गया था. इस कारण पेपर रद्द कर दिया गया था.

आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली में यह पेपर लीक हुआ था.

UP बोर्ड पेपर लीक: DM को चोर, DIOS को नकलखोर बताने वाले पत्रकार का वीडियो हुआ वायरल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT