UP Weather Update: ठंड से ठिठुरा यूपी! IMD ने कोहरे और कोल्ड डे को लेकर जारी किया रेड अलर्ट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को अधिकतम तापमान दो से 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर जाने के कारण ठिठुरन वाली ठंड की स्थिति रही. यूपी में सुबह-शाम गलन भरी ठंड और घने कोहरे की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सूरज न निकलने की वजह से ठंड का प्रकोप और भी बढ़ गया है. वहीं, इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने यूपी के कई जिलों में घने कोहरे के साथ शीतलहर की चेतावनी जारी की है. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया है कि 6 से 8 जनवरी के बीच धूप निकलने के कम ही आसार नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि ऐसा अनुमान है कि इस बर्फीली हवाएं भी चलेंगी.

इन जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया है कि लखनऊ, अलीगढ़, अम्बेडकर नगर, अयोध्या, बदायूं, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, देवरिया, फर्रुखाबाद, गोंडा, गोरखपुर, हरदोई, कासगंज, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, महराजगंज, शाहजहांपुर, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, और श्रावस्ती समेत इसके आसपास के जिलों में अगले चार दिनों तक घने कोहरे के साथ शीतलहर का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ-साथ इस दौरान इन जिलों में घना कोहरा भी पड़ेगा, जिसकी वजह विजिबिलिटी बेहद कम हो जाएगी.

यूपी में अब कब होगी बारिश

मौसम विभगा के अनुमान के अनुसार, यूपी में 9 जनवरी तक बारिश के आसार नहीं हैं. मगर, 10 जनवरी को मौसम पलट सकता है, जिसकी वजह से सूबे में बारिश हो सकती है.

 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT