UP में कड़ाके की ठंड का कहर जारी, जानें 10 और 11 जनवरी को किन जिलों में पड़ेगा घना कोहरा
नए साल 2023 के आगमन के बाद से उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर घना कोहरा…
ADVERTISEMENT
WhatsApp_Image_2023_01_07_at_9_14_42_PM
नए साल 2023 के आगमन के बाद से उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर घना कोहरा छाया हुआ है.
बता दें कि पूर्वी यूपी के अधिकांश हिस्सों में भीषण कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई. वहीं, पश्चिमी यूपी में भी कोल्ड-डे की स्थिति बरकरार है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस बीच मौसम विभगा ने बताया है कि 10-11 जनवरी को देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती कुशीनगर, महराजगंज सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर…
…श्रावस्ती, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिलों में घना कोहरा पड़ेगा.
ADVERTISEMENT
वहीं, मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि ने बताया कि 11 जनवरी की रात और 12 जनवरी की सुबह यूपी में हल्की बूंदा-बांदी होने की संभावना है.
इससे पहले मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि ने बताया था कि 10 जनवरी से कोई शीतलहर नहीं होगी, जिससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT