UP Weather News: गलन भरी ठंड से कांपे लोग, इन जिलों में स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान
UP Weather Update: यूपी समेत कई राज्यों में तापमान में गिरावट आने के साथ ही ठंड बढ़ गई है. उत्तर भारत समेत समूचे यूपी में…
ADVERTISEMENT
UP Weather Update: यूपी समेत कई राज्यों में तापमान में गिरावट आने के साथ ही ठंड बढ़ गई है. उत्तर भारत समेत समूचे यूपी में कड़कड़ाती ठंड का असर दिखाने लगा है. राजधानी लखनऊ समेत यूपी के अन्य जिलों में ठिठुरन लगातार बढ़ रही है. इसके चलते सुबह ठंड और कोहरे का सितम देखने को मिल रहा है. इसे देखते हुए यूपी के कई शहरों में स्कूलों को बंद कर दिए गए हैं तो कई जिलों में स्कूलों के टाइम में बदलाव किया गया है.
ठंड को देखते हुए बागपत जनपद के कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में 07 जनवरी तक अवकाश की घोषणा कर दी गई है. डीएम राजकमल यादव ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं.
इन जिलों में स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान
यूपी मौसम समाचार: वहीं बरेली में शीतलहर के चलते स्कूलों मे कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के लिए और विश्वविद्यालयों ने 9 जिलों के इंजीनियरिंग मेडिकल कॉलेजों में 2 दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है. बिजनौर के जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने बढ़ती ठंड की वजह से सीबीएसई और आईसीएसई समेत सभी बोर्ड के कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को बंद करने का नोटिस जारी किया है. ये स्कूल 26 से 28 दिसंबर तक बंद रहेंगे. आगरा में शीतलहर और घने कोहरे के कारण प्रशासन सोमवार रात को कक्षा नर्सरी से आठ तक के सभी स्कूलों को 28 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि गाजियाबाद जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सर्दी की सुबह घने कोहरे के कारण जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल कक्षा 1 से 8 तक के लिए सुबह 9 बजे की बजाय 10 बजे से संचालित होंगे. बता दें कि कुछ दिन पहले ही स्कूलों को 8 की बजाय 9 बजे से शुरू होने का निर्देश दिया गया था.
UP News Hindi: वहीं लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने शीतलहर के मद्देनजर प्रदेश के कक्षा आठ तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालयों सहित सभी बोर्ड के विद्यालयों को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक खोलने के आदेश दिए हैं.बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई बड़े इलाके में सोमवार को कड़ाके की ठंड पड़ी और कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि उत्तर पश्चिम से मैदानों को पार कर आने वाली हवाओं की वजह से दिन के तापमान में गिरावट आने से गलन बढ़ी और धुंध युक्त मौसम रहा. वहीं, दूसरी तरफ कड़ाके की ठंड के साथ सूबे में घना कोहरा भी जमकर पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आने वाले 1 हफ्ते में घना कोहरा रहने के आसार हैं.
सलमान खान आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन, यूपी के पास भी है इनका एक डुप्लीकेट वर्जन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT